महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से संवाद करेंगे उच्च शिक्षा मंत्री
🔳 युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
🔳 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का होगा सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 27 नवंबर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा युवा संवाद एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के समस्त लोक सेवकों की एक बैठक आयोजित की। बैठक में बताया गया कि 30 नवंबर को उच्च शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री जीतू पटवारीविद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री के चित्रों के लगाएंगे प्रदर्शनी
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जीवन यात्रा से संबंधित छाया चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी । ताकि विद्यार्थी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से रूबरू हो सकें । समस्त स्टाफ को निर्देशित करते हुए प्राचार्य डॉ. वाते ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि शहर के समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु समस्त स्टाफ को दायित्व प्रदान किए गए । विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।