विश्व एड्स सप्ताह पर दिया जागरूकता का सबक
हरमुद्दा
रतलाम, 5 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शोभा पोरवाल के मार्गदर्शन में 5 दिसंबर को विश्व एड्स सप्ताह पर ग्राम परवलिया में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकर विष्णु कुमार सोनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री कुमार सोनी ने उपस्थितों को यौन से संबंधित सुरक्षा, बचाव के तरीके एवं इलाज के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में 75 पुरूष, 100 महिलाएं एवं 35 बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं से इस कुरीति को बंद करके साफ-सुथरा एवं सुरक्षित जीवन जीने हेतु सलाह दी। एड्स पीड़ित व्यक्तियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरतहै।
साफा पहनाकर किया स्वागत
इस अवसर पर सरपंच प्रकाश सोलंकी द्वारा अतिथिगणों का साफा पहनाकर एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पूजा देवड़ा, डॉ. विपिन परिहार एवं थाना प्रभारी ढोढर, पीएलव्ही दुर्गाशंकर खिंची, मीतेश चैपड़ा, युवराज राणावत आदि उपस्थित थे।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेसमेंट का रिक्त कक्ष बीएसएनएल को आवंटित
हरमुद्दा
रतलाम, 5 दिसंबर। नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन मैं बेसमेंट के रिक्त कक्ष को बीएसएनएल दूरसंचार जिला प्रबंधक को आवंटित किया गया है। आवंटन तेज गति की लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड एवं मोबाइल सेवा उपकरणों की स्थापना हेतु किया गया है।
प्रबंधक दूरसंचार रतलाम द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट भवन में तेज गति की लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड एवं मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिसर में एक रूम उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा बेसमेंट के रिक्त कक्ष को दूरभाष केंद्र बनाए जाने हेतु उपयुक्त पाया गया था।