लंबित 24 सूत्रीय मांगों एवं कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
🔳 कर्मचारियों ने द्वितीय चरण में पहले की सभा
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 दिसंबर। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को जिले के समस्त विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी ने लंबित 24 सूत्रीय मांगों एवं कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन डॉ. वीरेन्द्रसिंह रावत को
सौंपा।
म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार के नेतृत्व में द्वितीय चरण में सभाकर मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव म.प्र. शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।
यह है प्रमुख मांगें
कर्मचारियों की प्रमुख मांगे केन्द्र के समान 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता, लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को शिक्षकों के समान वेतन एवं ग्रेड-पे, स्थायी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष के स्थान पर 62 वर्ष करने हेतु व सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाने, संविदा अधिकारी/कर्मचारी की भर्ती नियम बनाए जाकर उन्हें नियमित वेतनमान एवं नियमित अधिकारी/कर्मचारी के समान सुविधाएं एवं भत्ते प्रदान किए जाए एवं आउटसोर्स प्रथा समाप्त करते हुए नियमित किया जाए। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन शुरू करने, कर्मचारियों के वेतन निर्धारण एवं गलत वेतन निर्धारण के कारण हो रही वसूली में 12 प्रतिशत चक्रवृत्ति ब्याज की वसूली की जा रही है जिससे समाप्त किया जाऐं यदि कर्मचारी से 12 प्रतिशत चक्रवृत्ति ब्याज की वसूली की जाती है तो कर्मचारियों के लंबित स्वत्वों का भुगतान 12 प्रतिशत चक्रवृत्ति ब्याज की दर से की जाए।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देते समय कर्मचारी नेता जिला सचिव सुमित गौसर, प्रांतीय सचिव बबीता लियोपेट्रिक, जिला प्रवक्ता वसीम खान, सुरेश नागरा, जिला उपाध्यक्ष मनोज गुर्जर, बंटी राठौर, सुरेश मोदी, रविन्द्र श्रीवास्तव, हर्ष सेंगर, राजेश कुशवाह, राकेश पंवार, जयंत बद्येरवाल, संजय अष्ठाना, ऋषभ चौहान, बबलू वर्मा, आरिफ खान, गफ्फुर खान, शशि श्रीवास्तव, अनिता राठौर, मनीषा सिगोर, विशाल वैष्णव, लक्ष्मण गौसर आदि कर्मचारी साथी सहित सभी विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे।