फिल्म “पानीपत” युद्ध “विराम”, हटाएंगे विवादित दृश्य, प्रदर्शित होगी फिल्म
🔳 जाट महासभा और करणी सेना के पदाधिकारियों ने देखी फिल्म
🔳 विरोध जारी रखने का लिया था निर्णय
बुधवार, 11 दिसंबर। राजस्थान में फिल्म “पानीपत” को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिक ने विवादित दृश्यों को हटाने की बात कही है। तत्पश्चात फिल्म को पुनः सेंसर बोर्ड भेजा आएगा। इसके बाद फिल्म का प्रदर्शन राजस्थान में होगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले करणी सेना एवं जाट महासभा ने फिल्म देखकर विरोध करने का निर्णय लिया था।
इससे पूर्व मंगलवार देर रात जाट महासभा और करणी सेना के पदाधिकारियों ने फिल्म का स्पेशल शो देखा और इसके बाद विरोध जारी रखने की बात कही थी।
शुरुआती पांच मिनट में फिल्म देखने लायक ही नहीं : मील
राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा था कि ‘पानीपत’ फिल्म के प्रोडक्शन हाउस से मिले जवाब में कोई दम नहीं है। उन्होंने हमारी मांगों पर कोई जवाब नहीं दिया है और उनके जवाब के आधार पर फिल्म नहीं चल सकती’। उन्होंने कहा कि फिल्म के शुरुआती पांच मिनट तो बिल्कुल देखने लायक नहीं हैं।
सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से दिखाने पर हो रहा है विरोध
आधे से अधिक सिनेमाघरों में नहीं चली फिल्म भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से दिखाए जाने के विरोध के चलते इसे सिनेमाघरों से इसे हटा लिया गया है।
कई शहरों से हटा लिया फिल्म को
राजस्थान फिल्म ट्रेड एंड प्रोमोशन काउंसिल के महासचिव राज बंसल ने मंगलवार को कहा कि आधे से अधिक सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। राजधानी जयपुर सहित अन्य स्थानों बीकानर, नागौर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ में फिल्म को कल से परदे से हटा लिया गया है।