सभी ऐसा कार्य करें कि प्रदेश में नाम हो रोशन : शोभा पोरवाल

🔳 वर्ष की अंतिम और चौथी लोक अदालत का शुभारंभ

हरमुद्दा
रतलाम, 14 दिसंबर। आप सभी ऐसा कार्य करें कि रतलाम का नाम प्रदेश में रोशन हो। अधिक से अधिक आमजन को लोक अदालत का लाभ मिले। सभी के सक्रिय प्रयास में ही लोक अदालत की सफलता निहित है।

यह विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभा पोरवाल ने नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। शनिवार को वर्ष की अंतिम और चौथी नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलित कर किया।

IMG_20191214_122013

इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी एवं विशेष न्यायाधीश दीपक गुप्ता, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अनिल कुमार भाटिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी ने भी दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री भाटिया ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता प्लास ने किया।

यह थे मौजूद

IMG_20191214_122148

इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश राजेंद्र कुमार दक्षिणी, साबिर अहमद खान, विवेक श्रीवास्तव, तरुण सिंह, जेपी सिंह, अनिल जांबुलकर, लीना दीक्षित (अतिरिक्त), मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रियल दयाराम कुमरे, अजय रामावत, अंजय सिंह, अतुल यादव, विजय चौहान, प्रियंका मालपानी, पल्लवी, बबीता प्रजापत, प्रशिक्षु मिताली पाठक, अनुराधा गौतम, नेहा उपाध्याय, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित विजय शर्मा, जगदीश दीक्षित, पैरालीगल वॉलिंटियर्स मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *