राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

हरमुद्दा
शाजापुर, 24 दिसंबर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय पण्डित बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय महाविद्यालय में निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश निंगवाल ने बताया निबंध में 07, स्लोगन में 07, वाद-विवाद में 08 एवं चित्रकला प्रतियोगिता में 04 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मतदान की अनिवार्यता विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में प्रतिभागियों ने विचार रखें।

यह रहे विजेता

पक्ष में प्रथम कु सिमरन मित्तोला, द्वितीय राजेन्द्र चावड, तृतीय शिवानी परिहार रहीं। विपक्ष में प्रथम कु अपूर्वा अष्ठाना, द्वितीय भगवत राव एवं तृतीय इन्दरसिंह राजपूत रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरकेएस राठौर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निबंध, स्लोगन एवं चित्रकलॉ के परिणाम मूल्यांकन के उपरांत घोषित किए जाएंगे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शअरविंद शर्मा, नारायण चौधरी एवं आशीष चाचोंदिया उपस्थित थे। संचालन डॉ. वीपी मीणा ने किया। आभार एनएसएस अधिकारी डॉ. निंगवाल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *