सैलाना नगर पालिका टॉप पर, नगरीय प्रशासन द्वारा जारी की रैंकिंग
हरमुद्दा
रतलाम, 26 दिसंबर। मध्यप्रदेश शहरी विकास एवं प्रशासन संचालनालय द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश नगर पालिकाओ के माह नवंबर में प्रदर्शन के आधार पर जारी रैंकिंग में जिले की सैलाना नगर पालिका टॉप पर आई है।
यह भी उल्लेखनीय है कि नगर पालिका सैलाना रैंकिंग में लगातार तीसरे माह नंबर वन है। सैलाना नगर पालिका द्वारा नंबर वन का स्थान स्वच्छ भारत मिशन, सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री आवास एवं एवं कर वसूली के आधार पर हासिल किया गया है।
38.14 अंक के साथ प्रथम स्थान
कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस उपलब्धि पर नगरपालिका सैलाना को बधाई दी है। नगर पालिका सीएमओ अरुण पाठक ने बताया कि माह नवंबर में संचालनालय द्वारा मध्यप्रदेश की 264 नगरपालिकाओ की रैंकिंग जारी की गई है इसमें स्वच्छ भारत मिशन में नगर पालिका को 38.14 अंक देकर प्रथम स्थान प्रदान किया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में 15.32 अंक देकर 38 वां स्थान एवं कर वसूली में 2.37 अंक देकर 17 वां स्थान दिया है। उक्त सभी घटकों में संयुक्त रूप से मिलकर सैलाना नगर पालिका को कुल 100 अंकों में 79.74 अंक दिए जाकर प्रदेश में पहला स्थान दिया गया।
कलेक्टर एवं एसपी ने बाल संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 26 दिसंबर। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने स्थानीय बिरियाखेड़ी स्थित बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने निर्देश दिए कि बाल संप्रेषण की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ की जाए, सीसीटीवी कैमरों की क्षमता बढ़ाई जाए, उनको रिसेट किया जाए। इसके साथ ही बाल संप्रेषण गृह पर तैनात होने वाले गार्ड रोटेशन अनुसार नियमित अंतराल में बदले जाएं। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुनीता यादव भी मौजूद थीं।