नई चेतना के साथ भविष्य की ओर रखें कदम : साधिका मोहन कुमारी

🔳 वेदों की ऋचाएं एवं भजनों की दी प्रस्तुति

🔳 विद्यार्थियों ने ऑरो आश्रम में मनाया नववर्ष

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जनवरी। नए वर्ष में हम नई ऊर्जा, नई चेतना के साथ भविष्य की ओर कदम रखें। जीवन में हमेशा सकारात्मक बने रहें। चाहे कितनी भी विकट परिस्थिति ही निर्मित क्यों ना हो जाए।

यह बात श्री अरविंद सोसायटी की वरिष्ठ साधिका मोहन कुमारी ने बुधवार को व्यक्त किए। साधिका शासकीय एकीकृत हाई स्कूल घटला के विद्यार्थियों के ऑरो आश्रम में नववर्ष आगमन समारोह में मौजूद थीं।

सजग और सचेत रहने की आवश्यकता : उपाध्याय

सुश्री ऋतम उपाध्याय ने कहा कि आने वाले समय में हमें सजग और सचेत रहने की महिती आवश्यकता है। क्योंकि हम नए जगत के स्वर्णिम द्वार पर खड़े हैं।

चेतना के विकास में सहायक है साधना : श्रीवास्तव

प्राचार्य आशा श्रीवास्तव ने कहा योग व साधना हमारे जीवन को संवारता है। चेतना के विकास में सहायक है।

विद्यार्थियों की प्रगति में ही राष्ट्र की प्रगति निहित : ओझा

विद्यालय की शिक्षिका विनीता ओझा ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति में ही राष्ट्र की प्रगति निहित है। श्री अरविंद की ने पृथ्वी की चेतना के रूपांतरण का जो स्वप्न देखा, वह हमें ही साकार करना है

वेदों की ऋचाएं एवं भजन प्रस्तुत किए विद्यार्थियों ने

IMG_20200101_220326

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वेदों की ऋचाएं एवं भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रकाश दुबे, सुजानमल रतनपुरा, रमेश पाठक, बीएल शर्मा, प्रकाश गंगराड़े, एसएल सिसोदिया, सरला पंड्या, सतीश पंड्या सहित अनेक वरिष्ठ साधक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *