हरमुद्दा की खबर का असर : बच्चों पर आया रहम, कलेक्टर ने दिया दो दिन की छुट्टी का हुकम

🔳 कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कलेक्टर ने लिया निर्णय

🔳 3 व 4 जनवरी को अवकाश
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जनवरी। कड़ाके की सर्दी की चपेट में आए रतलाम जिले के बच्चों पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने रहम दिखाते हुए दो दिन के अवकाश का हुकम दिया है। शासकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कोई अवकाश नहीं रहेगा। उन्हें स्कूल जाना होगा।


कड़ाके की ठंड और मौसम के खतरनाक रूप के मद्देनजर कलेक्टर ने हरमुद्दा से चर्चा में कहा था कि दोपहर बाद अवकाश के संबंध में निर्णय लेकर अवकाश की घोषणा की जाएगी। हरमुद्दा की “मौसम ने कर दिया मुंह छुपाने को मजबूर परिचित को भी देख रहे हैं घूर घूर” शीर्षक की खबर की पढ़ने व जानकारी के बाद संभाग की स्थिति पर विचार विमर्श किया। खबर के माध्यम से हर मुद्दा ने पूरे संभाग की स्थिति स्पष्ट कर बताया था कि सबसे खतरनाक मौसम रतलाम का ही बना हुआ है। चर्चा के मुताबिक दोपहर बाद कलेक्टर ने तीन एवं चार जनवरी को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

IMG_20200102_151809

शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए अवकाश नहीं

जिले के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई प्राथमिक माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। नर्सरी से लगाकर 12वीं तक के स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को अवकाश रहेगा लेकिन शासकीय स्कूलों के स्टाफ को स्कूल तय समय पर जाना होगा और निर्धारित समय तक स्कूल में रहना होगा।  जनसंपर्क अधिकारी शकील अहमद खान ने भी बताया कि फिलवक्त तो मौखिक आदेश में स्कूलों के अवकाश की बात कही है।

आंगनवाड़ी में अवकाश की जानकारी अभी नहीं

सर्दी के चलते आंगनवाड़ियों के दो दिनी अवकाश संबंध में अभी कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। आंगनवाड़ियों में 300 दिन का भोजन बच्चों को देना अनिवार्य है। इसके चलते वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अलग से निर्णय कुछ लिया जाएगा।
🔳 सुनीता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed