नवोदय विद्यालय में पढ़ने की अभिलाषा में 5 हजार 720 विद्यार्थी देंगे 11 को प्रवेश परीक्षा
🔳 नवोदय विद्यालय आलोट में 40 स्थानों के लिए 3045 विद्यार्थी
🔳 नवोदयविद्यालय कालूखेड़ा में 80 स्थानों के लिए 2675 विद्यार्थी
🔳 15 केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। जिले के दो नवोदय विद्यालय में पढ़ने की अभिलाषा में जिले के 5 हजार 720 विद्यार्थी देंगे। जिले के 15 केंद्रों पर 11 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में परीक्षा प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि नवोदय विद्यालय आलोट के लिए आलोट, जावरा और बाजना विकासखंड के 3045 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के लिए पिपलौदा, रतलाम, सैलाना विकासखण्ड के 3675 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
सात केंद्रों पर 3045 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य डॉ. केबी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में 40 स्थानों के लिए 30 45 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए उत्कृष्ट विद्यालय आलोट में 400, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट में 400, महावीर हायर सेकेंडरी स्कूल आलोट में 528, उत्कृष्ट विद्यालय बाजना में 429, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना में 430, महात्मा गांधी उत्कृष्ट विद्यालय जावरा में 429, कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा में 429 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
8 केंद्रों पर 2675 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के प्राचार्य सत्यनारायण पुरवार व प्रवेश परीक्षा प्रभारी प्रतापसिंह राठौर ने बताया कि 80 स्थानों के लिए 2675 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। रतलाम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में 300, उत्कृष्ट विद्यालय में 500, गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में 300, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना मेंं 275, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलौदा में 300, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखेड़ा में 300 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालूखेड़ा में 300 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।