ग्रामीण महिलाओं को दिया सॉफ्ट टॉयज बनाने का प्रशिक्षण, करेंगी स्वयं का रोजगार स्थापित
🔳 13 दिवसीय शिविर का हुआ समापन
🔳 अतिथियों ने दिए प्रमाण पत्र
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जावरा तहसील के ग्राम ढोढर में 24 महिलाओं को सॉफ्ट टॉयज बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे सॉफ्ट टॉयज बनाकर रोजगार शुरू कर सकें। तेरह दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हुए तेरह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आरसेटी की निदेशक उषा फर्नांडिस में बैंकिंग के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं में आत्मविश्वास उत्पन्न किया। जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत ढोढर में हुए शिविर में मास्टर ट्रेनर नाहिद नकवी ने प्रशिक्षण दिया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक नाथूलाल मुनिया, रश्मि व ज्योति ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाए और उन्हें ऋण दिला कर रोजगार स्थापित करने में सहयोग करेंगे।
यह थे मौजूद
ग्राम पंचायत में हुए समापन समारोह के अवसर पर सरपंच ममता राकेश चौहान, एसबीआई शाखा प्रबंधक ढोढर सुधीर झा, सचिव श्याम विश्वकर्मा, श्रीमती फर्नांडिस मौजूद थी। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।