मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 8 जनवरी को देशव्यापी आम हड़ताल

🔳 तैयारियों को लेकर हुई बैठक

हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। पूंजीपति परस्त जन विरोधी, श्रम विरोधी एवं ट्रेड यूनियनों की लम्बित जायज मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 8 जनवरी को देशव्यापी आम हड़ताल होगी। हड़ताल तैयारियों को लेकर श्रम संगठनों की संयुक्त की बैठक हुई। बैठक में बैंक, बीमा, एमआर, पेंशनर, आयकर, पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन आदि सम्मिलित हुए।

14 सूत्रीय है मांगें : शर्मा

बैठक समिति के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि 14सूत्रीय मांगें है। जिनमे प्रमुख है समान काम, समान वेतन, न्यूनतम 21000, न्यूनतम पेंशन 10000, श्रम कानूनों में बदलाव करने, रक्षा, रेलवे, बीमा, क्षेत्रों मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सम्बंधित निर्णय की वापस लेने जैसी मुख्य मांग है। बैठक को कॉमरेड एचएन जोशी, कॉमरेड आईएल पुरोहित, कॉमरेड प्रियेश शर्मा, कॉमरेड अभिषेक जैन ने भी सम्बोधित किया। संचालन स्नेहिल मोघे ने किया। आभार राशिद खान ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *