मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए युवा दें अपना योगदान : डॉ. वाते
🔳 राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के लिए हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहना चाहिए। जन-जागृति फैलाने में अपना योगदान देना चाहिए। जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। शासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन समय-समय पर किया जाता है।
प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने व्यक्त किए। डॉ. वाते की अध्यक्षता में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह (25 जनवरी 2020) के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण किया गया। सरस्वती वंदना डॉ. ललिता मरमट ने प्रस्तुत की। संचालन डॉ. धीरेन्द्र केरवाल ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपालसिंह खराडी ने माना ।
यह थे निर्णायक
प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. मुनीन्द्र दुबे, सुश्री ऋतम उपाध्याय, अनिल चौहान थे।
यह रहे विजेता
🔳 वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में मितेश चौपडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में प्रथम आनंद जैन रहे।
🔳 निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सत्यांश ओझा, द्वितीय सुजाता प्रमानिक, तृतीय मुस्कान खान रही।
🔳 स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अनुराधा राठौड, द्वितीय काना पांचाल, तृतीय मोहित कसेडिया रहे।
🔳 चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम राजेन्द्र दायम, द्वितीय दिव्या डिंडोर, तृतीय पायल पांचाल रहे।