वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में 91 को मिला स्वास्थ्य लाभ
हरमुद्दा
नीमच, 3 जनवरी। जिला चिकित्सालय नीमच के रेडक्रास सोसायटी सभाकक्ष में 3 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से 1:30 बजे तक राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत शिविर वृद्धजनो के लिए आयोजन किया गया। जिसमे वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर की जाँच, इलाज,परामर्श एवं दवाइयों का वितरण निशुल्क किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 91 वृद्धजनों की जाँच एवं उपचार किया गया। मरीजों के पीले कार्ड भी बनाए गए। एनसीडी वृद्धजन क्लिनिक पर प्राथमिकता से उपचार किया जा सकेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. बीएल रावत, डॉ. मनीष यादव, डॉ. पलक पोरवाल, एनसीडी स्टाफ मनीष व्यास, ज्ञानोदय नर्सिंग कोलेज के छात्र एवं बड़ी संख्या में वृद्धजनों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया।