विज्ञान के नए-नए आईडिया से रूबरू होंगे जिज्ञासुजन आज
🔳 दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी आज से
🔳 विधायक एवं कलेक्टर करेंगे दोपहर में शुभारंभ
हरमुद्दा
रतलाम, 4 जनवरी। इंस्पायर अवार्ड की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार की दोपहर में होगा। विज्ञान के नए नए आईडिया से जिज्ञासुजन रूबरू होंगे।
जन सम्पर्क अधिकारी शकील अहमद खान ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत के मुख्य अतिथि में एवं कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के विशेष आतिथ्य में दोपहर 2 बजे सांगोद रोड स्थित चंपा विहार में होगा। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के 250 से अधिक विद्यार्थी अपने विज्ञान आइडिया का प्रदर्शन मॉडल के माध्यम से करेंगे।
समापन 5 जनवरी को
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन 5 जनवरी की दोपहर 2 बजे होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोट विधायक मनोज चावला होंगे विशेष अतिथि के रूप में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते मौजूद होंगे।