सूर्य नमस्कार : तैयारी का जायजा लिया सीईओ ने
हरमुद्दा
रतलाम, 7 जनवरी। आगामी 12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार मुख्य आयोजन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर तैयारी की जा रही है, इसका निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा द्वारा मंगलवार सुबह किया गया।
सीईओ ने स्थल पर पहुंचकर मैदान का आवश्यक समतलीकरण, उचित सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा अन्य तैयारियां भी देखी।
यह थे साथ
इस दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग दीपेश गुप्ता, डीपीसी अमर वरदानी, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मणसिंह देवड़ा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत आदि उपस्थित थे।
कुएं में डूबने से मृतक के वारिस को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम, 7 जनवरी। एसडीएम सैलाना कामिनी ठाकुर द्वारा अनुभाग क्षेत्र में कुएं में डूबने से मृतक के वारिस को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है। ज्ञातव्य है कि विगत 24 अक्टूबर को रानू पिता बाबू निवासी मोरटूका तहसील रावटी की कुएं में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी, उसके वारिस के रूप में माता अमरीबाई को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
लायसेंस निलंबित
रतलाम, 7 जनवरी। पौध संरक्षण औषधि निरीक्षक विकासखंड जावरा द्वारा तुली एग्रो एजेंसी हॉस्पिटल रोड जावरा की फर्म से पौध संरक्षण औषधि प्रोपेनोफास साइबर म्रेथिनइमिडा क्लोरोपिड का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु पौध संरक्षण औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। प्राप्त विश्लेषण प्रतिवेदन के आधार पर उक्त नमूना अमानक घोषित किया गया है जिसकी रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त होने से कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 3 (के) (1) के उल्लंघन पाया गया था। संबंधित फर्म से 7 दिन में उत्तर चाहा गया था, लेकिन फर्म द्वारा आज दिनांक तक कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त फर्म का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।