वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे उत्कृष्ट प्रदर्शन के जब मिले पुरस्कार, विद्यार्थियों और शिक्षकों में छाया गौरव अपार -

उत्कृष्ट प्रदर्शन के जब मिले पुरस्कार, विद्यार्थियों और शिक्षकों में छाया गौरव अपार

हरमुद्दा

रतलाम, 10 जनवरी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के द्वितीय सत्र पर पुरस्कार वितरण हुआ। जब उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यार्थी एवं शिक्षकों को पुरस्कार दिए, तब अपार गौरव नजर आया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य समरथ भूरिया थे। अध्यक्षता प्राचार्य देवेंद्र तिवारी ने की। विशेष अतिथि विद्यालय की शिक्षक पालक संघ अध्यक्षा चंद्रकला शर्मा थीं। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। सँस्था प्राचार्य सुभाष कुमावत ने अतिथियों का पुष्पमालाओं और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

IMG_20200110_190721

चांदी का सिक्का भेंट कर किया शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित

शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों डॉ. पूर्णिमा शर्मा, सुनील कदम, गजेंद्र चाहर, गिरीश सारस्वत, हरीश रत्नावत, चंचल जायसवाल, सेवानिवृत्त सुरेंद्र मेहता, रमेश पाँचाल, मनोज मूणत, ऋषिराज चौहान, धर्मचंद पाटीदार, शरद शर्मा, स्वतंत्र श्रोत्रिय, माया मौर्य, डॉ ललित मेहता, सीमा अग्निहोत्री, मंजुलता गुप्ता, आशा शक्तावत, स्नेहलता भदौरिया, रीना कोठारी, अनिल शर्मा, मुन्नेश बघेल, प्रतिभा तिवारी, वन्दना नाहटा, पिंकी पाटीदार, गणेश प्रसाद चंसौरिया, ईश्वरसिंह राठोर, सुरेश राठौड़, भावना शक्तावत, खुशबु शुक्ला, दातारसिंह शक्तावत, ताहिर अली, राधा सूर्यवंशी, जयपाल सिंह कुशवाह, विजय पाँचाल, दीपेन्द्रसिंह ठाकुर को चाँदी का सिक्का व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्हें दिया प्रशस्ति पत्र व उपहार

श्रेष्ठ कार्य करने के लिए समस्त चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य का किया बहुमान

विद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्यो द्वारा श्रेष्ठ मार्गदर्शन, उत्तम परिवेश, प्रबल प्रेरणा प्रदान करने और सहकर्मियों में आत्मविश्वास भरने के लिए सँस्था प्राचार्य कुमावत का शाल श्री फल देकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *