बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाई जाएगी 19 को
🔳 जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जनवरी। पल्स पोलियो अभियान के तहत सोमवार को जिला टास्क फोर्स बैठक कलेक्टर रुचिका चौहान की मौजूदगी हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 19 जनवरी को जन्म से पांच साल तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाई जाएगी।
पड़ोसी देशों के कारण दवाई पिलाना जरूरी
कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण करते हुए डब्ल्यूएचओ की सर्विलेंस मेडिकल आफिसर डॉ . स्वाति मित्तल ने बताया कि भारत में पोलियो का अंतिम प्रकरण 2011 में कलकत्ता के हावडा में देखा गया था किंतु पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों में प्रकरण मिलने के कारण बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाना आवश्यक है।
माइक्रो प्लान बनाकर पिलाएं दवाई : कलेक्टर
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक बच्चों को 19 जनवरी को ही प्रतिरक्षित किया जाए तथा पहुंच विहीन एवं दुर्गम क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए माईक्रोप्लान बनाकर दवा पिलाई जाए।
यह थे मौजूद
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड, डीआइओ डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. अजहर अली, कोल्ड चैन मैनेजर सैयद अली, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अंकिता पंडया, लायंस क्लब के स्नेह सचदेव, नीरज सुरोलिया, प्रशांत व्यास, मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, बीएमओ डॉ. प्रतिभा शर्मा, बीएमओ डॉ. दीपक पालडिया, बीएमओ डॉ. देवेन्द्र मौर्य, डॉ. शेलेष डांगे, ईशरत जहां सैयद, कैलाश यादव, रामसिंह खराडी, बसंतीलाल मईडा, बसंतीलाल मईडा निर्मला सोनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।