वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे न्यायालय में आने वाली महिलाओं के लिए आंचल कक्ष की सौगात -

न्यायालय में आने वाली महिलाओं के लिए आंचल कक्ष की सौगात

1 min read

🔳 न्यायालय परिसर में आंचल कक्ष का किया शुभारंभ

हरमुद्दा
रतलाम 27 जनवरी। न्यायालय में नन्हों के साथ आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए परिसर में आंचल कक्ष की सौगात शुरू की गई। चौकीदार के कक्ष में शुरू किए गए आंचल कक्ष के अंदर से माता व बच्चों को काफी राहत मिलेगी।

सोमवार शाम को जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल ने आंचल कक्ष का जिला न्यायालय परिसर में विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार सोनी, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, एएसपी सुनील पाटीदार, जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रकाशराव पवार भी विशेष  से मौजूद थे।

IMG-20200127-WA0099 IMG-20200127-WA0098

समन्वय से शुरू हुआ आंचल का

महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने हरमुद्दा को बताया कि न्यायालय व महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से आंचल कक्ष शुरू किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा कक्ष में महिलाओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। पलंग, सोफा, कालीन लगाया है। कक्ष के अंदर ही जागरूकता के बैनर भी लगाए गए हैं। मिले-जुले प्रयास से महिलाएं नन्हे बच्चों को सुविधाएं मिलेगी।

यह थे मौजूद

IMG-20200127-WA0101

कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अनिल कुमार भाटिया, विशेष न्यायाधीश दीपक गुप्ता, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश विवेक कुमार श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक श्री राजाराम डांगी, महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव, प्रशासक वन स्टाप सेंटर शकुंतला मिश्रा, साबिर अहमद खान, शैलेश भदकारिया, आनंद जाम्भुलकर, लीना दीक्षित,निलेश जिरेती, अंजयसिंह, विजय चैहान, पल्लवी शर्मा, बबीता प्रजापत, सुश्री चेतना दशोरा, नितिन सोनी, नेहा उपाध्याय न्यायाधीशगण, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुजीत रावत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष कुलदीपसिंह राठौर, कर्मचारी, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स, विजय शर्मा, दुर्गाशंकर खिंची, दुर्गेश बारोदिया, मितेश चैपड़ा, चेतन ग्वालियरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *