रतलाम में 10 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 31 जनवरी से

हरमुद्दा
रतलाम, 30 जनवरी। मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रतलाम में 10 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन रतलाम में 31 जनवरी से किया जा रहा है। स्थानीय नेहरू स्टेडियम मार्केट काला घोड़ा के पास आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ 31 जनवरी को शाम 5 बजे किया जाएगा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में मध्यप्रदेश शासन द्वारा खादी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस श्रंखला में खादी वस्त्रों पर विशेष छूट का लाभ आम नागरिकों को प्राप्त हो सके, इसके लिए रतलाम में आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में उत्तम गुणवत्ता के खादी वस्त्रो की विशेष श्रृंखला उपलब्ध होगी जिनमें सूती खादी वस्त्र, पोली खादी वस्त्र, खादी सिल्क साड़ियां, खादी कुर्ते, शर्ट, जैकेट, शुद्ध जम्मू कश्मीरी ऊन से बनी शाल, कम्बल, हर्बल प्रोडक्ट, जैविक उत्पाद, शहद तथा अन्य कई ग्रामोद्योग सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी। सभी प्रकार के खादी वस्त्रो पर 30 प्रतिशत तक छूट रहेगी एवं विंध्या वैली उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक छूट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *