जागरूकता शिविर आयोजित

हरमुद्दा
रतलाम 6 फरवरी। नेट स्पेस सेन्टर में विधिक साक्षरता, जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुआ।

श्री सोनी ने छात्र-छात्राओं को नेट स्पेस सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए घरेलू हिंसा, भरण पोषण, दहेज प्रतिषेध, श्रम एवं महिलाओं के उत्थान के सम्बन्ध में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं, छात्राओं को साईबर क्राईम के बारे में भी बताया। महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान सिलाई, कम्प्यूटर में दक्षता हासिल करने हेतु सतत् प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के उपरान्त महिलाओं पर उनकी समस्याएं पूछी। पश्चात पेम्पलेट् वितरित किए गए। वेब डिजाइनिंग प्रशिक्षण, साफ्टवेयर विकास प्रशिक्षण, कम्प्यूटर की भाषाओं, टैली प्रोग्राम आदि नेट स्पेस सेन्टर में सिखाए जाते हैं। कार्यक्रम में प्रबंधक रौनक जैन, प्रशिक्षिका सुश्री मनीषा, प्रशिक्षक अशोक धाकड, योगेन्द्र बाफीला एव पीएलव्ही विजय शर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *