लावारिस का करवाया अंतिम संस्कार
🔲 स्टेशन पर मिल था शव
हरमुद्दा
रतलाम, 10 फरवरी। प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी पुलिस रतलाम को अज्ञात व्यक्ति उम्र 50-55 साल मृत अवस्था में मिला। जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार तीन दिन तक उसके परिवारजनों खोजने की कोशिश की गई। काकानी सोशल वेलफेयर एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से लावारिस का अंतिम संस्कार करवाया गया।
परिवारजन नहीं मिलने पर उक्त मृतक का जिला चिकित्सालय रतलाम में पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी से संपर्क किया। अंतिम संस्कार भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोगी श्री एकादश भजन मंडल, माहेश्वरी कॉन्प्लेक्स, पावर हाउस रोड द्वारा प्रदान आर्थिक सहयोग राशि से श्री काकानी ने करवाया।
यह थे मौजूद, दी श्रद्धांजलि
इस दौरान प्रधान आरक्षक बंसीलाल मईडा, आरक्षक प्रदीप भूरिया, गोपाल गौशाला न्यास के देवेंद्र चौहान, नारायण भाटी, दशरथ गेहलोत एवं राकेश भाबर की उपस्थिति थे। समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं मानव सेवा समिति की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।