वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे आइसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ से की कलेक्टर ने चर्चा -

आइसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ से की कलेक्टर ने चर्चा

🔲 आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 14 मार्च। जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में जिला चिकित्सालय रतलाम में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। शनिवार को वार्ड का निरीक्षण कलेक्टर रुचिका चौहान ने किया। साथ में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर भी थे।

IMG_20200314_200053

इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से बचाव तथा दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में सीएमएचओ से जानकारी ली गई। आइसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ से भी चर्चा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, सभी आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं। सीएमएचओ तथा उनके अधीनस्थ चिकित्सकों द्वारा भी आमजन में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सावधानियां प्रचारित प्रसारित की जाएं, लोगों को सतत जागरूक किया जाए।

ओपीडी का किया निरीक्षण

कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस के परिप्रेक्ष्य में जिला चिकित्सालय में बनाई गई विशेष ओपीडी का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड का भी निरीक्षण किया।

कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे ने कलेक्टर को बताया कि कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी के सिलसिले में निजी चिकित्सालय में भी विभिन्न उपकरणों की व्यवस्था है। इसके तहत छह एडल्ट वेंटीलेटर विभिन्न निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। दो पेडियाट्रिक वेंटिलेटर, 6 बाइ पेप, 4 सी पेप, 4 नान इनवेसिव वेंटिलेटर भी निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा 52 मल्टीपैरा मानीटर, 42 पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *