रेलवे द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर जागरूक किया संरक्षा संगोष्ठी
हरमुद्दा
रतलाम, 15 मार्च। कोरोना वायरस से बचाव के विषय में रेलवे द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में सीनियर डीएमई कमल सिंह चौथरी एवं एडीएम ई द्वारा द्वारा गाड़ियों के संरक्षित कार्य के विषय में चर्चा की गई। प्लेटफार्म पर कार्यरत सभी कर्मचारियों कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया। इस संबंध में संगोष्ठी में उपस्थित सभी ने विचार व्यक्त किए।
🔲 एयर स्प्रिंग एवं उसके डिफेक्ट के बारे में चर्चा की गई एवं वीडियो क्लिप भी दिखाई गई।
🔲 डेमू ट्रेन के फैलुअर एवं सुधार के बारे चर्चा की गई।
🔲 वैगन में फ्लैट टायर के बारे में चर्चा की गई।
🔲 गाड़ी में फैलुअर अटेंड करते समय सेफ्टी एवं एवं समय पालन ध्यान रखने के बारे में बताया गया।