स्नातक के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए बनाएं तीन उप परीक्षा केंद्र
🔲 परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण लिया निर्णय
हरमुद्दा
रतलाम, 16 मार्च। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के स्वाध्यायी विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण तीन उप परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ताकि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने हरमुद्दा को बताया कि वार्षिक परीक्षा में पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के तीन उप परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 मार्च से तथा बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 मार्च से शुरू हो रही है। इसी के मद्देनजर स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए तीन उप परीक्षा केंद्र बनाए गए।
पुरुष परीक्षार्थी देंगे यहां पर परीक्षाएं
रॉयल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड एडवांस स्टडीज महू नीमच रोड पर बीए प्रथम वर्ष के 280 तथा बीए द्वितीय वर्ष के 196 परीक्षार्थी, श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जावरा रोड रतलाम पर बीए प्रथम वर्ष के 300 व बीए द्वितीय वर्ष के 200 विद्यार्थी तथा अरिहंत महाविद्यालय सैलाना रोड रतलाम पर बीए प्रथम वर्ष के 248 एवं बीए द्वितीय वर्ष के 120 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इन तीनों परीक्षा केंद्रों पर केवल पुरुष परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे।
महिला परीक्षार्थी यहां देगी परीक्षाएं
डॉ. वाते ने बताया कि सभी स्वाध्यायी महिला परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम ही रहेगा। परीक्षा का समय सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक रहेगा। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पूर्व 10:30 बजे उपस्थित होना आवश्यक है।