असर : हरमुद्दा ने उठाया था मुद्दा 17 मार्च को : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 31 मार्च तक स्थगित की परीक्षाएं, विक्रम यूनिवर्सिटी की नहीं खुली नींद

हरमुद्दा

भोपाल/रतलाम, 19 मार्च। हरमुद्दा डॉट कॉम ने 17 मार्च को इस http://harmudda.com/?p=15436 नम्बर की खबर से मुद्दा उठाया था कि प्रदेश में लाखों विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उनकी सेहत का ध्यान सरकार को नहीं है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने गंभीर विचार के बाद सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित करें। इसी तारतम्य में  माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 31 मार्च तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

IMG_20200319_174007

कोरोना वायरस के असर को देखते हुए मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में स्‍कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव सुधीर कुमार कोचर ने आदेश जारी कर दिया है।आदेश के अनुसार मध्‍य प्रदेश में कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित की गई हैं।

board_letter

उच्च शिक्षा विभाग ने निकाला है परीक्षा स्थगित करने का आदेश

IMG_20200319_181831

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अजीत कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है कि सभी विश्वविद्यालय अपनी-अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दें। लेकिन विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने अभी तक कोई आदेश नहीं निकाला है।

विक्रम यूनिवर्सिटी से कोई आदेश नहीं निकला परीक्षा स्थगित का

केंद्र सरकार के आदेश है कि समस्त विश्वविद्यालय अपनी परीक्षाएं परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दें। इसके बावजूद विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के कुलपति ने अब तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया है। इस कारण विद्यार्थी काफी पशोपेश में है। कौन से पेपर की तैयारी करें, इसके कारण भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। बार-बार मीडिया से फोन करके पूछ रहे हैं कि परीक्षा स्थगित हो गई क्या? अगला पेपर जो हो ना उसकी तैयारी में लग जाएं। विद्यार्थियों की सेहत के प्रति सजग नहीं है। विक्रम यूनिवर्सिटी की अब तक नींद नहीं खुली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *