लॉक डाउन : घर बैठे ही विद्यार्थी करें पढ़ाई, एक अप्रैल से रेडियो पर शैक्षिक प्रसारण

🔲 स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव का आह्वान

हरमुद्दा
भोपाल, 29 मार्च। लॉक डाउन के दौरान विद्यार्थी टीवी देखने या खेल में इतने मगन ना रहे। वह पढ़ाई की निरंतरता को भी बनाए रखें, ताकि स्कूल खुलने के बाद उन्हें काफी सुविधा मिल सके। अभिभावक को भी ध्यान देना चाहिए कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।

यह बात स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने प्रदेश भर के विद्यार्थियों एवं पालकों से कही है।

1585459461110

हर दिन एक पेज पड़े और एक पेज लिखें

उन्होंने कहा है कि पालकगण कृपया सुनिश्चित करें कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन, कम से कम 1 पेज पढ़े और 1 पेज लिखें। कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थी स्लेट पर और 4 से 12 के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन कार्य कर सकतें हैं। इस दौरान कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहरायें और याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी, न्यूनतम 20 तक के पहाड़े कंठस्थ करें।

विद्यार्थी द्वारा ऐसा करना भी ठीक नहीं

शिक्षक देवेंद्र वाघेला का कहना है कि ऐसा करने से विद्यार्थी जहां पढ़ाई में मगन रहेंगे, वही बाहर जाने से भी बचेंगे और स्वस्थ रहेंगे। सुनने और देखने में आ रहा है कि कई सारे बच्चे सड़कों पर क्रिकेट और बैडमिंटन खेल रहे हैं। यह भी ठीक नहीं है। वातावरण में घूमने वाला वायरस बच्चों को प्रभावित कर सकता है।

समस्या आने पर फोन या व्हाट्सएप पर अपने शिक्षक से लें मार्गदर्शन

शिक्षा प्रमुख सचिव ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को व्हाट्सएप्प या फ़ोन पर, अपने शिक्षकों से साझा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

IMG_20200329_104644

 रेडियो पर प्रसारण 11 से 12 बजे तक

उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन और शाला अवकाश के दिनों में अध्ययन की निरंतरता के लिए, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा एक अप्रैल से आकाशवाणी से एक शैक्षिक प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है।  यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार, रोजाना 11 बजे से 12 बजे अपराह्न तक प्रसारित होगा। जिससे प्रदेश के विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे। यह शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम , आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केंद्रों और विविध भारती केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा।

विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी रोचक सामग्री

इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा, शिक्षकों के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को समय समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *