जरूरतमंदों को श्री कल्याण प्रसादम किट का वितरण नातिन द्वारा
🔲 एक माह का है राशन
🔲 सेवा देने वालों को रात में पिला रहे हैं चाय
हरमुद्दा
रतलाम, 30 मार्च। कोरोना वायरस की गंभीरता के मद्देनजर केंद्र सरकार ने समय रहते सतर्क हुई। जरूरतमंद की हर तरह से सरकार के साथ खड़ी नज़र आ रही है। शहर में भी कई लोग, संस्थाएं अपने अपने स्तर पर जरूरतमंद की अभूतपूर्व मदद कर रहे है। भाजपा द्वारा जहां मोदी किट का वितरण किया जा रहा है, वहीं शहर के प्रसिद्ध पहलवान श्री कल्याण प्रसाद शर्मा के नातिन श्री कल्याण प्रसादम किट का वितरण कर रहे हैं।
त्रिवेणी रोड स्थित आदर्श व्यायामशाला के संचालक विशाल शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि श्री कल्याण प्रसादम नाम की एक भोजन किट को बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे है। किट में कई दिनों के लिए आवशयक भोजन की पूरी व्यवस्था है।
यह है श्री कल्याण प्रसादम किट में
आटा, तेल, शकर, चावल, थुली, तुवर दाल. चनादाल, मुँगमोगर, मिर्ची, धनिया, हल्दी, जीरा, राई, नमक, चायपत्ती की यथोचित मात्रा है जो लगभग एक जन सामान्य के महीने भर के लिए काफी है। श्री शर्मा के मकान में कई किराएदार भी है जिनका किराया भी उन्होंने माफ कर दिया है।
रात में करते हैं उनके लिए चाय की सेवा
लॉक डाउन के दौरान श्री शर्मा रात में चाय भर कर निकल जाते हैं। डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और पुलिस प्रशासन, पुलिसकर्मी, ड्राइवर्स जो चौबीस घंटे काम कर रहे हैं, सभी को चाय पिला रहे हैं और सेवा देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।