लॉक डाउन : अब भोजन पैकेट का वितरण करेगा नगर निगम, नहीं मिले तो करें डायल 9644000409
🔲 भोजन पैकेट वितरण हेतु निगम द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना
हरमुद्दा
रतलाम, 03 अप्रैल। शहर में किए गए लॉक डाउन की अवधि में निर्धन व्यक्तियों, परिवारों एवं प्रवासी व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरण अब नगर निगम करेगा। नगर निगम के विकास शाखा भवन परिसर स्थित जनसंपर्क विभाग में नियंत्रण कक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया गया और अधिकारी एवं कर्मचारियों ड्यूटी निर्धारित की गई है।
जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रुचिका चौहान के निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी प्रातः 6 से 2 व दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक दो शिफ्टों में नियत की गई है। नियंत्रण कक्ष का मोबाईल क्रमांक 9644000409 रहेगा। इसके अलावा जिला पंचायत रतलाम का नियंत्रण कक्ष पर स्थापित दूरभाश क्रमांक 07412-270404 भी कार्यशील रहेगा । इस नियंत्रण कक्ष पर रतलाम नगरीय क्षेत्र की भोजन से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायत निम्न कर्मचारी प्राप्त करके नगर निगम स्थित नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराएंगे।
नियंत्रण कक्ष पर होगा शिकायतों का निराकरण
नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ सहायक आयुक्त को बनाया गया है, जो निरंतर नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क में रहेगे एवं नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने वाली शिकायत आदि के निराकरण करेंगे। नियंत्रण कक्ष पर शिकायत पंजीयन के लिए विधिवत नस्ती संधारित की जाएगी जिसमें शिकायत का विवरण, शिकायतकर्ता का मोबाईल नम्बर आदि का विवरण दर्ज होगा। एवं शिकायत प्रभारी अधिकारी के माध्यम से संबंधितों को निराकरण के लिए तत्काल प्रेषित की जाएगी। इसी प्रकार किसी क्षेत्र से भोजन आदि की मांग प्राप्त होने पर विधिवत मांग का पंजीयन कर भोजन भिजवाने की व्यवस्था करेंगे।
भोजन वितरण के बनाए हैं 6 झोन
शहर में किए गए लॉक डाउन की अवधि में निर्धन व्यक्तियों, परिवारों एवं प्रवासी व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरण करने के लिए शहर के 6 झोन बनाए जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो वाहनों के माध्यम से अपने-अपने झोन में भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था करेंगे। भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी सुशील ठाकुर (सहायक आयुक्त) को नियुक्त किया गया है।