करो वात अब वाता पूछा, कोरोना से साता पूछा
करो वात अब वाता पूछा
कोरोना से साता पूछा
🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲
करो वात अब वाता पूछा
कोरोना से साता पूछा
सब दूर शंख और ताली बाजे
फोन से फोन लगातां पूछां
गुड़,चाय, अदरक को काड़ो
पाई दिजो हम जाता पूछा
पाँच तेल का दिपक बारना
माँ, भई जी याद कराता पूछा
सुंदरकांड या रामायण को
करनो पाठ जतातां पूछा
महामंत्र है मृत्युंजय का
शरण भोले की जाता पूछां
जणे की याद कदे नी आवे
वणी ने याद करता पूछां
सेनेटाइजर नाम नयो
साबन से घबराता पूछां
कतरा कतरा कठे मरीज
मन मन में घबराता पूछां
नमो नमो यो दूत राम को
अणी का गुण ने गातां पूछां
हिम्मत सबने अबे राखणी
तन से दूरी बनाता पूछां
बंद भारत है मत भागो
कोरोना ने भगाता पूछा
🔲 अखिल शर्मा स्नेही, रतलाम