लॉक डाउन : बंद दुकान के सामने मिल रहे सौ के नोट ने फैलाई सनसनी
🔲 मौके पर पहुंची पुलिस और कार्रवाई की
हरमुद्दा
रतलाम / ताल, 9 अप्रैल। ताल के स्थानीय बाजार में गुरुवार दोपहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब बंद दुकान के आगे से सौ के नोट मिले। एक बार नोट उठाए जाने के कुछ समय बाद फिर उसी जगह सौ का नोट पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता नहीं चल पाया है कि नोट कौन रखकर गया है?
स्थानीय राणा प्रताप मार्ग पर मनु सेठ अगार की दुकान जो बंद है। दुकान के बाहर सौ सौ के दो नोट पड़े हुए थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तत्काल आसपास वालों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने दल बल के साथ कार्रवाई की।
नोट को किया सेनीटाइज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोट को सेनीटाइज करते हुए जब्ती में लिए। परंतु कुछ देर बाद पुनः सौ का नोट उसी स्थान पर मिला, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। मुद्दे की बात यह है कि एक ही जगह बार-बार नोटों का मिलने पर मामला संदिग्ध हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है|