संसदीय क्षेत्र में दोहराएंगे 2014 का इतिहास : काश्यप

रतलाम में 3 विधानसभा क्षेत्र के मण्डल
अध्यक्षों की बैठक आयोजित
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम 9 फरवरी। रतलाम-झाबुआ लोकसभा चुनाव में इस बार जीत भाजपा की ही होगी। हम संसदीय क्षेत्र में 2014 का इतिहास दोहराने जा रहे हैं। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश में बदलाव लाने का काम किया है। पहली बार ऐसा बजट आया है जिसमें गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के नागरिकों का पूरा ध्यान रखा गया। निश्चित मानिए केन्द्र में फिर से प्रचण्ड बहुमत के साथ हमारे ही दल की सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री की धार आम सभा के प्रभारी व रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम में आयोजित रतलाम, सैलाना व रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्षों की बैठक में यह बात कही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 फरवरी को धार में प्रस्तावित आमसभा की तैयारियों को लेकर श्री काश्यप भाजपा कार्यालय पैलेस रोड़ पर शनिवार शाम आयोजित इस बैठक में शामिल हुए। श्री काश्यप ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव से पूर्व झाबुआ में दौरा कर चुके हैं। इसलिए इस बार प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए धार का चयन किया गया। आमसभा में मालवा निमाड़ के 22 विधानसभा क्षेत्र से लगभग 1 लाख नागरिक शामिल होंगे। बैठक में श्री काश्यप के अतिरिक्त संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने भी संबोधन दिया। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व विधायक संगीता चारेल, राजेन्द्रसिंह पंवार, नारायण मईड़ा, डॉ. राजेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, संतोष पोरवाल, हरीश ठक्कर, भूपेन्द्र जायसवाल, शम्भुसिंह गणावा, मदन परमार, भानुप्रतापसिंह शक्तावत, कन्हैयालाल परिहार, रतलाम शहर मण्डल महामंत्री नन्दकिशोर पंवार आदि शामिल थे।
रविवार को प्रदेश अध्यक्ष लेंगे धार में बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 फरवरी को धार में आयोजित आमसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह 10 फरवरी रविवार को दोपहर 2.30 बजे मिलन गार्डन धार में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण व सैलाना विधानसभा क्षेत्र में निवासरत भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, पालक संयोजक, मोर्चे के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed