प्रधानमंत्री जी ने बढ़ाया लॉक डाउन 3 मई तक
🔲 20 अप्रैल तक अग्निपरीक्षा देशवासियों की
🔲 प्रधानमंत्री के 7 सूत्र
हरमुद्दा
मंगलवार 14 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस, मध्य नजर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। देशभर में। 3 मई तक के लिए लॉक डाउन बढ़ाया है। इसके साथ ही। उन्होंने 20 अप्रैल तक अग्नि परीक्षा का समय निर्धारित किया है। साथ ही उन्होंने देशवासियों को 7 सूत्र दिए हैं जिनके पालन करने का आग्रह किया गया है।
करोड़ों देशवासियों की अटकलों पर मंगलवार सुबह 10 बजे विराम लग गया। जब प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत देश में स्थिति काफी सुधरी हुई है। हमारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। फिर भी हॉटस्पॉट रोकने के लिए कुछ ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। देश का हरेक गांव, शहर, जिला, प्रदेश और राज्यों को पहल करना है।
तभी उन्हें मिलेगी कुछ राहत
20 अप्रैल तक सभी पर नजर रहेगी। जो इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे। उनके लिए सरकार द्वारा खास फैसले लिए जाएंगे। उन्हें छूट दी जाएगी लेकिन उसके लिए सख्त पालन भी करना होगा। तभी उन्हें कुछ राहत मिलेगी। उसके नियम, कानून कायदे बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री जी के 7 सूत्र, देशवासी करे पालन
🔲 पहला सूत्र
अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें।
🔲 दूसरा सूत्र
गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
🔲 तीसरा सूत्र
अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाएं। इसके लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
🔲 चौथा सूत्र
आयुष ऐप डाउन लोड करें।
🔲 पांचवा सूत्र
जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
🔲 छठा सूत्र
आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
🔲 सातवां सूत्र
देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी इन सभी का पूरा सम्मान करें।