सोना चांदी के मूल्य में गिरावट, बाजार में सुस्ती का आलम
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। लगातार तेजी के बाद सोना चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मंगलवार को सोना 145तो चांदी में 100 रुपये की मंदी आई । सोना 34,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 41000 बंद हुई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतों में तेजी कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के कारण देखने को मिली है।
कीमतों में इस गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्ती रही है। व्यापारी मनोज शर्मा के मुताबिक सोने की कीमतों में इसलिए गिरावट देखने को मिली है क्योंकि वैश्विक स्तर पर सोना कमजोर हुआ है और मजबूत डॉलर ने सोने को सेफ हैवन मानने के सेंटिमेंट को कमजोर करने का काम किया है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 1,308.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.13 फीसद के उछाल के साथ 15.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 145 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 34,080 रुपये और 33,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। बीते दिन सोने की कीमतों में 55 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि गिन्नी के भाव 26,100 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।