कोटा से रतलाम आए 39 बच्चे सकुशल पहुंचे घर

🔲 माननखेड़ा चेकपोस्ट पर की गई बच्चों की स्क्रीनिंग

🔲 14 दिन रहेंगे होम क्वारंटाइन में

हरमुद्दा
रतलाम 23 अप्रैल। कोटा राजस्थान में अध्ययन करने वाले जिले के 39 बच्चे सकुशल रतलाम लाए गए हैं। उनको वाहनों द्वारा अपने घरों को पहुंचाया गया है। इनमें रतलाम के अलावा जावरा, ताल, आलोट, पिपलोदा, रावटी के बच्चे सम्मिलित हैं। बसों से जिले के माननखेड़ा चेकपोस्ट पहुंचने पर बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सकों द्वारा उनका मेडिकल चेकअप किया गया। माननखेड़ा में बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई थी।IMG_20200302_083501

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में विद्यार्थियों को लेने के लिए दल गया था। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही समझाईश दी गई कि सभी अपने घर पहुंचे और 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहें। राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है।

बच्चों को डाउनलोड करवाया आरोग्य सेतु ऐप

चेक पोस्ट पहुंचने पर जिले के छात्र-छात्राओं के नाम, पता आदि जानकारी दर्ज की गई। बच्चों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *