कोरोना रिपोर्ट : 52 रिजेक्ट सैंपल में से 6 हुए नेगेटिव
🔲 65 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार
हरमुद्दा
रतलाम, 23 अप्रैल। कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गए। सैंपल में से 22 अप्रैल तक 52 सैंपल रिजेक्ट हुए। 23 अप्रैल को आई रिपोर्ट में 6 की नेगेटिव आई। अब रिजेक्ट हुए सैंपल की संख्या 46 रह गई है। जिला प्रशासन को 65 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
चिकित्सालय के सूत्रों के अनुसार पहले दौर में भेजे गए सैंपल में से 24 सैंपल रिजेक्ट हुए थे, वहीं दूसरे दौर में 28 सैंपल रिजेक्ट हुए। इस तरह 52 सैंपल संदिग्धों के रिजेक्ट हुए हैं। सैंपल रिजेक्ट होने के दो कारण होते हैं। एक तो फॉर्म की गड़बड़ी के कारण रिजेक्ट होते हैं। दूसरा कारण सैंपल सही नहीं होना अथवा उसे जांच केंद्र तक पहुंचने तक तापमान 2 से 8 डिग्री तक मेंटेन नहीं होना है। इससे परीक्षण के दौरान नेगेटिव एवं पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं आती है। सैंपल के आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज़ पॉलिमरेज चैन रिएक्शन) होने पर रिपोर्ट आती है। इससे एंजाइम वायरस या यूनिएंजाइम के आरएनए-डीएनए का पता लग सकता है। पहले रिजेक्ट हुई 24 रिपोर्ट में से 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
184 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव
गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के तहत 307 संदिग्धों की सैंपल लिए गए। जिसमें से 184 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं अब तक 12 सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव है। अब केवल 65 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के अनुसार। 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर मैं 308 मरीज भर्ती हैं। जिले में रैपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल 23 कार्यरत हैं। साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट 23 चल रही हैं। होम क्वॉरेंटाइन किए गए 250 लोगों का होम टेलीमेडिसिन यूनिट द्वारा फॉलोअप किया गया।