जिम्मेदारी के निर्वाह की मिसाल है इनकी पहल

शहीद के परिजनों के लिए अनुकरणीय पहल का सिलसिला

हरमुद्दा डॉट कॉम

मुम्बई। शहीद के परिजनों के लिए अनुकरणीय पहल का सिलसिला मायानगरी मुम्बई से शुरू हुआ। इनकी अनुकरणीय सोच ही जिम्मेदारी के निर्वाह की मिसाल है। महानायक अमिताभ बच्चन नेे आर्थिक सहायता देने का संकल्प साझा किया तो उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने शहीदों के बच्चों के पालनहार बनने की मंशा जताई है। 
raavan---uk-film-premiere-red-carpet-arrivalsदेश में भले ही कई जाति और धर्मों के लोग एक साथ रहते हों लेकिन जब कभी सीमा पर किसी जवान के खून की एक बूंद भी गिरती है तो देशवासियों का खून खौल उठता है। दो दिन पहले ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है।

सहायत 2.45 करोड़ की

ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देने की बात कही है।यह सहायत राशि क़रीब 2.45 करोड़ होंगी। वहीं उद्योगपति श्री अंबानी ने बच्चों की परवरिश करने का मन बनाया है। बच्चों का शिक्षण इस तरीके से किया जाएगा कि वे अपने पैरों पर खड़े होकर सम्मानजनक जीवन जी सके।

करेंगे उपचार भी

उल्लेखनीय है कि रिलायंस फाउंडेशन रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक संस्था है जिसकी संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो हमारे अस्पताल घायल जवानों को बेस्ट चिकित्सा सेवा देने के लिए भी तैयार हैं।’ रिलायंस ने कहा है कि अगर सरकार उन्हें कोई और जिम्मेदारी देती है, तो वे उसे उठाने के लिए भी तैयार हैं। दोनों हस्तियों के अनुकरणीय कार्य की चहुओर प्रशंसा हो रही है। इनसे कई परिवार भी प्रेरित हो रहे है।

परिवार के साथ है हम

पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने शहीद जवानों के लिए सीआरपीएफ वाइव्ज वेलफेयर एसोशियशन को पेटीएम के जरिए 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए। दिलजीत ने कहा कि हम उनके दुख को दूर तो नहीं कर सकते, लेकिन आर्थिक मदद करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे कठिन समय में हम सैनिकों और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *