विश्व नर्स दिवस पर प्रतीकात्मक स्वरूप एक नर्स उर्मिला मसीह को अभिनंदन पत्र देकर किया सम्मानित
🔲 लॉक डाउन के पश्चात किया जाएगा सभी का अभिनंदन
हरमुद्दा
रतलाम, 12 मई। विश्व नर्स दिवस पर लॉक डाउन की बंदिशों के मद्देनजर प्रतीकात्मक स्वरूप एक नर्स उर्मिला मसीह को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरोना से लड़ने वाले सभी कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं सेवा के कार्य में : श्री कोठारी
विश्व नर्स दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है, तब स्वास्थ्य के क्षेत्र में समस्त नर्सेस, अपनी और अपने परिवार की चिंता छोड़कर पूरी तन्मयता से इस संकट की घड़ी में एक सैनिक की भांति अपनी सेवाएं दे रही है। न सिर्फ नर्सेस बल्कि शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टर्स, टेक्नीशियन सहित स्टाफ और पूरे शहर में तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना को परास्त करने के लिए पूरी शिद्दत से अपने कार्य मे लगे हुए है।
इन सभी ने लिया निर्णय अभिनंदन करने का
भाजपा नेता विष्णु त्रिपाठी, बजरंग पुरोहित, अशोक चौटाला, प्रदीप उपध्याय, महेंद्र कोठारी, दिनेश पोरवाल, राजेन्द्र राठौड़, सुरेंद्र जोशी, पवन सोमानी, सुरेश गोरेचा, दिनेश राठौर, ललित कोठारी, गोपाल सोलंकी, तपन शर्मा, मेहरबान सिंग, प्रभु नेक, मनीष शर्मा, यतेंद्र भारद्वाज, गोपाल परमार, मधु शिरोड़कर, तोलीराम शर्मा, राजेश पांडेय, सुदीप पटेल, धर्मेंद्र अग्रवाल, राजू माली, नरेंद्र कावड़िया, मनोज यादव, गोपाल सोनी, विनोद राठौर, राकेश पीपाड़ा, संजय आंचलिया, बलविंदर सोढ़ी, तपन शर्मा, किशोर पिंजरावत, महेश सोलंकी, कन्हैयालाल डगवाल, इरशाद मंसूरी, अरुण चौरड़िया, राजेश जैन, विजय पासा, श्रेणिक जैन एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने शासकीय चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, टेक्नीशियन को कोरोना से लड़ने के लिए एवं लॉक डाउन के सुचारू संचालन के लिए तैनात समस्त पुलिस कर्मी का अभिनंदन पत्र के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
लॉक डाउन के पश्चात होगा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
शासन द्वारा लॉक डाउन के नियमों को देखते हुए अभिनंदन का यह कार्यक्रम लॉक डाउन के पश्चात करने का निर्णय किया है ।