वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नगर निगम के करों में पेनल्टी छूट 31 मई तक हो : चेतन्य काश्यप -

नगर निगम के करों में पेनल्टी छूट 31 मई तक हो : चेतन्य काश्यप

🔲 नगरी प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से हुई चर्चा

हरमुद्दा
रतलाम,12 मई। विधायक चेतन्य काश्यप ने नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नितेश व्यास से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जलकर सहित नगर निगम के सभी करों में पेनल्टी छूट 31 मई तक देने की मांग की है।

श्री काश्यप ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में लॉक डाउन को देखते हुए नगर निगम के करदाताओं को राहत दी जाना चाहिए, क्योंकि लॉक डाउन लगातार चल रहा है। पूर्व में शासन ने बीते महीने नगर निगम के 30 अप्रैल तक टेक्स भरने पर कोई पेनल्टी नहीं लेने का आदेश दिया था। उन्होंने इसी क्रम में मंगलवार को प्रमुख सचिव श्री व्यास से चर्चा कर उन्हें नगर निगम के करदाताओं की परेशानी से अवगत कराया।

पेनल्टी का अनावश्यक भार

विधायक श्री काश्यप ने बताया को निगम के नियमों के मुताबिक अप्रैल का जलकर 10 मई तक भरने पर कोई पेनल्टी नहीं थी, लेकिन उसके बाद पेनल्टी ली जा रही है। इससे लॉक डाउन के कारण रोजगार से वंचित रहे करदाताओं सहित सभी पर पेनल्टी का अनावश्यक भार पड़ रहा है। उन्होंने जनहित में पेनल्टी लगाने की अवधि 10 मई से बढ़ाकर 31 मई तक करने पर जोर दिया, ताकि सभी उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार बकाया कर जमा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *