बुधवार को 43 बसों से 20 जिलों के 1863 मजदूर तथा परिजन रवाना हुए अपने गृह जिले की ओर, नए कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए दिए निर्देश

🔲 छठे दिन भी कलेक्टर रही मौजूद

🔲 भोजन पानी रखवाया गया बसों में 

हरमुद्दा
रतलाम, 13 मई। बुधवार को लगातार छठे दिन रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुजरात में लॉक डाउन मैं फंसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर तथा उनके परिजन आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। छठे दिन भी कलेक्टर रुचिका चौहान रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद रही।कलेक्टर ने बुधवार को कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद सेजावता कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के लिए मौके पर जाकर निर्देश दिए।

IMG_20200505_180025

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विशेष व्यवस्था करके अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को अपने घर लाया जा रहा है। रतलाम में बुधवार को 43 बसों से 1863 मजदूर अपने गृह जिलों जैसे सिवनी, भोपाल, दमोह, सागर, सीधी, सिंगरौली, मंडला, शहडोल, ग्वालियर, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, बीना, गुना, बड़वानी, शिवपुरी, छतरपुर, बेतूल, विदिशा, पन्ना आदि की ओर रवाना हुए।

IMG_20200513_161656

कलेक्टर के साथ अन्य रहे मुस्तैद

इस दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों तथा उनके परिजनों के लिए समस्त व्यवस्थाएं प्रबंध किए गए। उनके लिए भोजन पेयजल सामान सैनिटाइजेशन बसों पर सामान चढ़ाई इत्यादि कार्य करवाया गया। बसों में भोजन पानी रखवाया गया। कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था में सतत मुस्तैद रहे

IMG_20200513_163535

सुजाता में तैनात अमले को दिए निर्देश

 

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को कंटेंटमेंट क्षेत्र सेजावता का निरीक्षण करते हुए बेरी केटिंग सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य व्यवस्था देखी। तैनात अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *