कोरोना वायरस रिपोर्ट : अब तक 900 सैंपल में से 760 नेगेटिव, 51 रिपोर्ट का इंतजार, पॉजीटिव मरीजों से ज्यादा कंटेनमेंट क्षेत्र
🔲 61 सैंपल रिजेक्ट
🔲 28 पॉजीटिव
🔲 23 पॉजीटीव स्वस्थ होकर घर रवाना
हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। जिले में कोरोनावायरस के अब तक 900 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से 760 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 28 सैंपल पॉजीटिव हुए हैं। 23 पॉजीटिव दबंगई के साथ कोरना को हराकर घर लौट गए हैं। खास बात तो यह है कि सात कंटेनमेंट क्षेत्र वर्तमान में हैं। जबकि मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में 5 मरीज उपचार रत है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि 61 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं। अब केवल 51 रिपोर्ट का इंतजार है। 14 क्वारेंटाइन सेंटर है, जहां 125 मरीजों को क्वारेंटाइन किया गया है। होम क्वारेंटाइन किए गए 1467 लोगों का फॉलोअप टेलीमेडिसिन की 23 यूनिट द्वारा किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में 5 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, वहीं 7 कंटेनमेंट क्षेत्र बने हुए हैं। जिनमें मोचीपुरा, रहमत नगर, शिव नगर, सिद्धांचलम कॉलोनी, गणेश नगर, अंबिका नगर, सेजावता शामिल है। जहां पर जिला प्रशासन व्यवस्थाएं मुहैया करवा रहा है।