आतंकी हमले पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध

आहुति दे कर शहीदों की आत्माकी शांति की प्रार्थना की

हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। पुलवामा में हुई घटना की जितनी निंदा करते हुए श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम ने शहीदों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना के साथ यज्ञ किया।

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज कार्यकारिणी समिति, महिला एवं युवा समिति एवं समाज जनों की उपस्थिति में समाज अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास ,पूर्व अध्यक्ष राजेश ओझा की उपस्थिति में पंडित शिव शंकर दवे द्वारा हवन मंत्र उच्चार के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए हवन आहुति देकर श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

भारतीय सैनिकों का खून व्यर्थ नहीं

साहित्यकार आशीष दशोत्तर ने श्रद्धांजलि सभा संचालन करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले 40 भारतीय जवानों पर आतंकियों द्वारा जो हमला किया गया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस अवसर पर हम भारत सरकार से यही निवेदन करते हैं कि भारतीय सैनिकों का खून व्यर्थ न जाए तथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई आतंकियों के खिलाफ की जाए। समाजजनों ने हवन में अपनी अपनी ओर से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए आहुति देकर एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सचिव अविनाश व्यास कोषाध्यक्ष चेतन व्यास समिति सदस्य मयंक दवे, विभोर कोटिया ,सुभाष जोशी, श्रीमती अरुणेश व्यास, धीरेंद्र व्यास, हर्ष दशोतर. विजय व्यास, याग्नेश व्यास, सुभाष व्यास, आशुतोष त्रिवेदी, सुनील व्यास, राहुल व्यास, रणछोड़ दवे, विपिन त्रिवेदी, वैभव व्यास, विशाल व्यास, गोपाल दशोतर, चंदू मामा, भूपेंद्र व्यास, मनोज दशोतर. कुलदीप त्रिवेदी, प्रदीप ओझा, आशुतोष अवस्थी, नयन व्यास, प्रशांत व्यास,महिला समिति की राखी दशोतर , संगीता व्यास, हिना शर्मा ,सुनीता व्यास, पुष्पा त्रिवेदी, किरण ओझा, ज्योत्सना, अलका, अर्चना जोशी,सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं युवा समाज जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *