ताड़का वध की प्रभावी प्रस्तुति

नाट्य प्रस्तुति से बच्चों को दिया समर्पण संदेश

 हरमुद्दा डॉट कॉम

रतलाम। तेजस्वी भारत की बेटी संस्था के अंतर्गत चलाए जा रहे बाल संस्कार केन्द्र सीजन 4 में रामजी के जीवन चरित्र दिखाया गया। भगवान राम चारों भाईयों के साथ बाल क्रीड़ाएं करते हुए दिखाया गया। युवावस्था में ताड़का वध एवं राम का राज्यअभिषेक न हो सके, इस हेतु कैकयी द्वारा राम को वनवास एवं भरत को राज्यगद्दी का संस्था सदस्यों द्वारा नाट्य रुपान्तरण दिखाया गया।

संस्था अध्यक्ष डाॅ. स्मिता शर्मा ने कहा कि बाल संस्कार केन्द्र का मुख्य उदे्श्य बच्चों को संस्कारवानत्याग की भावनाअपनत्व व समर्पण के गुण आदि सीखना है, ताकि बच्चे अपने जीवन में इन सब बातों के अनुरुप ही जीवन में आचरण कर अच्छे नागरिक बने। बाल संस्कार केन्द्र का आयोजन प्रति शनिवार 4.30 से 6.30 तक पचौरी हाॅल काटजू नगर में हो रहा है

यह थीं उपस्थित 

कार्यक्रम में श्रीमती किरण शर्माश्रीमती सुदर्शी वर्माश्रीमती साधना तिवारीश्रीमती सुषमा दवेश्रीमती सुधा गुप्ताश्रीमती जयश्री कुलकर्णीश्रीमती सुशीला बोथराश्रीमती सतनाम सलूजाश्रीमती नीता केलवा आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *