सकारात्मक सोमवार : 42 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
हरमुद्दा
रतलाम, 18 मई। चौथे चरण के लॉक डाउन की शुरुआत में सोमवार की सुबह वाकई सकारात्मक साबित हुई। रतलाम मेडिकल कॉलेज ने 42 सैंपल की रिपोर्ट दी जो कि सभी नेगेटिव है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को सुबह जो 42 सैंपल की रिपोर्ट दी है, वे सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 28 व्यक्ति पॉजिटिव आए थे जिनमें से 23 व्यक्ति उपचार के उपरांत घर चले गए हैं। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में केवल पांच व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है, जिनका स्वास्थ वर्तमान में स्थित है। उल्लेखनीय की अब तक 1000 से अधिक सैंपल जांच के लिए गए हैं जिनमें से 900 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।