दो न्यायाधीशों का तबादला होने तक उनके न्यायालय का बहिष्कार
जिला अभिभाषक संघ ने साधारण सभा में लिया निर्णय, शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं आए थे जज
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। जिला अभिभाषक संघ ने पुलवामा के शहीदों की श्रध्दांजलि सभा में अनुपस्थित रहने वाले दो अति. जिला न्यायाधीशों के न्यायालयों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यह बहिष्कार न्यायाधीशों का तबादला होने तक जारी रहेगा। अभिभाषक संघ ने सोमवार को हुई साधारण सभा मे दोनों न्यायाधीशों के विरुध्द उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति को पत्र लिखने का भी निर्णय लिया है।उल्लेखनीय है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के अगले दिन अभिभाषक संघ ने श्रध्दांजलि सभा की थी। इस सभा में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों को आमंत्रित किया गया था। श्रध्दांजलि सभा में सभी जज आए, लेकिन एट्रोसिटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता और द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश साबिर एहमद खान न्यायालय में रहने के बावजूद अनुपस्थित रहे थे। दोनो न्यायाधीशों की अनुपस्थिति पर नाराज अभिभाषकगणों ने साधारण सभा मे जमकर रोष जताया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को सभा के बाद सभी अभिभाषक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक को अभिभाषक संघ के सचिव दीपक जोशी,अभिभाषक सुभाष उपाध्याय, प्रकाश मजावदिया,बीएस जोशी,अभय शर्मा,अजय कांठेड,सुनील पारिख,सतीश पुरोहित,प्रवीण भट्ट,शीतल गेलडा,अशोक शर्मा, केएल पुरोहित,यज्ञेश बैरागी आदि अन्य अभिभाषकों ने सम्बोधित किया। मंगलवार से उक्त दोनो न्यायाधीशों दीपक गुप्ता एवं साबिर एहमद खान के न्यायालयों का बहिष्कार का प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान सभी अभिभाषकगण मौजूद थे।