सामाजिक मुद्दा उठाया है ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ फ़िल्म में
हरमुद्दा डॉट कॉम
मुम्बई। ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ फ़िल्म 15 मार्च को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म पूरी तरह एक सामाजिक संदेश देने वाली है। इसमें कोई भी राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं है। फ़िल्म द्वारा सामाजिक मुद्दा उठाने की कोशिश की गई है।
यह के खुलासा फ़िल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ही किया है। श्री मेहरा ने बताया कि ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म की कहानी 8 साल के बच्चे की है, जो अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आता है, क्योंकि उसकी मां के साथ रेप हुआ है। श्री मेहरा बताया कि ‘प्राइम मिनिस्टर शब्द टाइटल में होने के कारण ऐसा जरूर लगता है कि यह एक राजनीतिक फिल्म है लेकिन इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। जब एक बार दर्शक इस फिल्म को देखेंगे तो उनके दिलों दिमाग से यह बात चली जाएगी कि यह एक राजनीतिक फिल्म है।
सामाजिक मुद्दा उठाया है फ़िल्म में
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था और इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। श्री मेहरा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में बहुत ही सेंसिटिव सामाजिक मुद्दा उठाने की कोशिश की है। इसमें सामाजिक समस्याओं को 8 साल के बच्चे की नजरों से दिखाने की कोशिश की है।
15 मार्च को होगी रिलीज
इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आपको नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अलबिजूरी और नचिकेत पूर्णपत्रे दिखाई देंगे। यह फिल्म 15 मार्च 2019 को थिअटर्स में रिलीज हो रही है।