स्टार्टअप कंपनियों की बल्ले बल्ले, निवेश सीमा बढ़ाई ढाई गुणा
हरमुद्दा डॉट कॉम
नई दिल्ली। देश की स्टार्टअप कंपनियों के लिए खुश खबर है। सरकार ने एंजल कर के नियमों में ढील देने का फैसला किया है। पहले 10 करोड़ तक निवेश पर कर में छूट थी, अब बढ़ाकर 25 करोड़ कर दी है। ढाई गुणा निवेश बढ़ा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने स्टार्टअप को आयकर छूट के लिए निवेश सीमा को बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए कर दिया है। अब 25 करोड़ रुपए तक के निवेश पर स्टार्टअप कंपनियों को आय कर से छूट मिलेगी।
अभी है 10 करोड़ निवेश पर छूट
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्टार्टअप को 10 करोड़ रुपए तक के निवेश पर कर में छूट है। ज्ञातव्य है कि इस निवेश में एंजल निवेशकों द्वारा लगाया गया पैसा भी शामिल है। अधिकारी ने कहा कि आयकर अधिनियम की धारा 56(2) (सात-बी) के तहत स्टार्टअप कंपनियों के लिए निवेश पर छूट पाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शीघ्र ही अधिसचूना जारी की जाएगी।