पंजाब के मुख्यमंत्री तेश में, पाक पीएम को दी चुनौती

हरमुद्दा डॉट कॉम
चंडीगढ़। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पुलवामा आतंकवादी हमले में भारत से सबूत देने की बात पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तेश में आ गए है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाक पीएम के बयान के कुछ देर बाद ही ट्वीट कर चुनौती देते हुए कहा कि आतंकवादी मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और इमरान उसे पकड़कर दिखाएं। पाक प्रधानमंत्री से सीएम श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, आपके पास जैश चीफ मसूद अजहर है और वह बहावलपुर में है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की मदद से हमले की साजिश रच रहा है। पहले उसे पकड़ों। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो हमें बताइए। हम आपके लिए ऐसा करेंगे।
पाक भी तैयार हमले करने को
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक संदेश में पुलवामा आतंकी हमले में अपने देश का हाथ होने से स्पष्ट मना कर दिया है। पाक पीएम इमरान ने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के इस्लामाबाद पर आरोप लगाया है, अगर भारत पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करेगा तो वह भी हमला करेगा। उसके बाद बाा
पाक भी शिकार आतंकवाद का
मंगलवार को पाक पीएम इमरान ने कहा कि पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने के बारे में अगर भारत सबूत दे तो वह कार्रवाई करने को तैयार हैं। भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है।उन्होंने दावा किया कि नए पाकिस्तान में दहशतगर्दी के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और आतंकवाद की वजह से देश के 70,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
तो रख देते हैं शर्त
उन्होंने कहा कि जब भी वह बातचीत का मसला उठाते हैं तो भारत पहले आतंकवाद पर बातचीत करने की शर्त रख देता है। हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन भारत को यह देखना होगा कि कश्मीर में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में आम चुनाव आने वाले हैं, इसलिए जंग का माहौल बनाया जा रहा है।
पिछले हफ्ते गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमला जम्मू-कश्मीर के 30 साल के खूनी इतिहास में सबसे बड़ा हमला है, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। जबकि इसकी जवाबी कार्रवाई में सोमवार को 1 मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए। इस लिहाज से साल 2019 में अब तक 45 जवान शहीद हुए।