यूपीएससी की परीक्षा: 19 फरवरी से भरे जाएंगे फार्म
प्रारंभिक परीक्षा 2 जून, मुख्य परीक्षा 20 सितंबर व 1 दिसंबर से
हरमुद्दा डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के 19 फरवरी से फार्म भरे जाएंगे। आईएएस और आईएफएस बनने की अभिलाषा रखने वाले 18 मार्च तक ही परीक्षा फार्म भर सकते है। प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को होगी।जानकारी के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 19 फ़रवरी को परीक्षा की अधिसूचना जारी करेगा। इसके साथ ही आवेदक आन लाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेंगे।आवेदन पत्र भरने के निर्देश भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे। इस परीक्षा में यूपीएससी सीएस सिविल सर्विसेज और भारतीय वन सेवाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2 जून, 2019 को होगी। लेकिन मुख्य परीक्षा की तारीख दोनों के लिए अलग अलग ही होगी। सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 20 सितम्बर को शुरू होगी तो भारतीय वन सेवा की मुख्य परीक्षा 1 दिसंबर से प्रारंभ होगी।
सिविल सर्विसेज के तहत वैकेंसी की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर कल यानि 19 फरवरी को जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भर्ती के लिए तीन चरण की प्रक्रिया से परीक्षार्थियों को गुजरना होगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के बाद एक व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। परीक्षार्थियों को सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना जरूरी है। अंतिम चयन मुख्य और साक्षात्कार राउंड के मेरिट स्कोर पर आधारित होगा।