हालात ने दी प्रेरणा , युवक ने घर बैठे बना दी शॉर्ट फिल्म ‘ मिस्टेक’
🔲 अन्य जगहों पर भी की जा रही है पसंद
🔲 आशीष दशोत्तर
रतलाम 28 मई। कोरोना संक्रमण और इस दौरान लॉक डाउन में उत्पन्न हालात ने शहर के एक सक्रिय युवा को इतना उद्वेलित किया कि उसने अपने मनोभावों को एक शार्ट फिल्म बनाकर अभिव्यक्त कर दिया। अपने मोबाइल से ही सारे सीन क्रिएट किए। मोबाइल में ही उसकी एडिटिंग की और देखते ही देखते 13 मिनट की शार्ट फिल्म “मिस्टेक” तैयार हो गई। यह शार्ट फिल्म शहर ही नहीं इंदौर में भी काफी पसंद की जा रही है।
शहर में थिएटर आर्टिस्ट के रूप में पहचान बना चुके सांवलिया पंवार ने यह प्रयास किया है। उन्होंने अपनी फिल्म “मिस्टेक” की स्क्रिप्ट तैयार की। उसे स्वयं ही निर्देशित भी किया। इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और बचाव न करने पर होने वाले परिणामों की भयावहता से परिचित करवाया है। साथ ही यह संदेश भी दिया है कि किस तरह से इस संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।
चार कलाकार है फिल्म में
फिल्म में राहुल पवार, सांवलिया पंवार ,राजेश बैरागी और नवीन पांचाल की भूमिकाएं हैं। कांसेप्ट सांवलिया पंवार और विशाल पंवार का है। संगीत राकेश चंद्रावत ने दिया है। निर्देशन और संपादन सांवलिया पंवार का ही है।
परिस्थितियों ने परेशान किया और प्रेरित भी
सांवलिया पंवार ने इस बारे में बताया कि उन्हें लगातार मौजूदा परिस्थितियों ने परेशान भी किया और प्रेरित भी। इसका परिणाम यह हुआ कि उनके मन में एक फिल्म बनाने का विचार आया । लॉक डाउन के दौरान कोई साधन भी उनके पास उपलब्ध नहीं थे। इसलिए अपने मोबाइल से ही उन्होंने अपने घर में कुछ शॉट लिए। कुछ शॉट उनके मित्र ने लेकर भेजे। इन सभी को मिलाकर एक फिल्म बनाने का प्रयास सांवलिया पंवार ने अपने मोबाइल पर ही किया है।
कलाकार के हौसले
यह फिल्म वर्तमान परिस्थितियों में एक कलाकार के हौसले और साथ ही सीमित संसाधनों में बेहतर कार्य के प्रेरणा भी देती है।